A view of the sea

कौन थी भगवान श्रीकृष्ण की इकलौती बेटी?

कहा जाता है भगवान श्री कृष्ण की आठ पटरानियां थीं जिसमें से एक रुक्मिणी थी

भगवान श्री कृष्ण की पहली पत्नी रुक्मिणी जी थीं, महाभारत के मुताबिक, विदर्भ के राजा भीष्मक की पुत्री रुक्मिणी थीं

रुक्मिणी चाहती थीं कि श्री कृष्ण उनका हरण कर लें, पौराणिक कथाओं के अनुसार, रुक्मिणी के इच्छानुसार, भगवान श्री कृष्ण ने उनका हरण कर लिया और उनसे विवाह कर लिया

महाभारत के अनुसार, श्री कृष्ण और रुक्मिणी के विवाह के बाद उनके 10 पुत्र थे

उनका नाम प्रद्युम्न, चारुदेष्ण, सुदेष्ण, चारुदेह, सुचारू, चरुगुप्त, भद्रचारू, चारुचंद्र, विचारू और चारू था

महाभारत के मुताबिक,  श्री कृष्ण और रुक्मिणी की एक पुत्री भी थीं जिसका नाम चारुमति था

महाभारत के अनुसार, जब युद्ध खत्म हुआ तो कृतवर्मा और पांडव एक दूसरे में जा मिले थे

इसके साथ ही मान्यता के मुतबिक बता दें की भगवान श्री कृष्ण की पुत्री चारुमति का विवाह बलि से हुआ था

बेहद खूंखार होते हैं गोरखा, पल भर में कर देते हैं दुश्मन का काम तमाम

ये भी देखें