Lunar Eclipse: चंद्र ग्रहण के बाद करे ये आसान उपाय, नहीं लगेगा दोष-रोग-कष्ट
चंद्र ग्रहण से छुटकारा पाने के लिए चंद्र ग्रहण के बाद करे ये उपाय
आज यानी 28 अक्टूबर को साल का आखिरी चंद्र ग्रहण है, शास्त्रों में ग्रहण से मुक्ति के लिए चंद्र ग्रहण के बाद कुछ उपाय करना शुभ माना जाता है
चंद्र ग्रहण के बाद पानी में गंगाजल डालकर स्नान करें और पानी में नमक डालकर पूरे घर में पोछा लगाए
चंद्र ग्रहण के बाद घर के अलावा दुकान और आसपास की जगह पर भी साफ सफाई जरूर रखें और गंगाजल छड़के
शास्त्रो के मुताबिक चंद्र ग्रहण के बाद दान करना शुभ माना जाता है, ऐसे में आप दूध, दही, मिठाई, सफेद मोती, चावला जैसी चीजे दान कर सकते हैं
अगर आपके घर में कोई लंबे समय से बीमार है तो चंद्र ग्रहण के बाद कांच के बर्तन में पानी ले और उसमें चांदी का एक सिक्का डाल दे, फिर बीमार व्यक्ति का चेहरा उस बर्तन में दिखाएं और सिक्के को दान कर दें
बचे हुए भोजन में ग्रहण के समय तुलसी डाल दें और उसमें गंगाजल का छिड़काव कर शुद्ध करें
चंद्र ग्रहण के बाद इन उपाय को करने से कुंडली में मौजूद चंद्र दोष से मुक्ति मिलती है और जीवन में चल रही परेशानियां दूर होती है