बीआर चोपड़ा की 'महाभारत' में रूपा गांगुली ने द्रौपदी का किरदार निभाया था। इस रोल मे रूपा को बहुत फेम दिलाया लेकिन निजी जिंदगी में मुश्किल पैदा कर दी
रूपा गांगुली ने अपने पति के लिए अपना करियर त्यागकर कोलकाता चली गईं थीं
अपने करियर को त्याग कर रूपा पूरी तरह एक हाउसवाइफ बन गई थीं, लेकिन उनको दैनिक खर्चों के लिए पैसे नहीं दिए जाते थे
एक्ट्रेस रोज-रोज के झगड़ों से रूपा परेशान हो गई और इनसे छुटकारा पाने के लिए तीन बार आत्महत्या करने की कोशिश की।
जब कोई हल नहीं निकला तो रूपा ने अपने पति से अलग होने का फैसला किया और कुछ सालों पहले उनसे तलाक ले लिया।
इन 36 सालों में रूपा का लुक पूरी तरह बदल चुका है। अब वह फिल्मों में काम करने के साथ-साथ राजनीति में भी अपने हाथ आजमा रहीं है
इन बेसन के स्नैक्स से वजन होगा कम