A view of the sea

.ऐसे बनाएं पुदीने का शरबत, होता है बेहद फायदेमंद

पुदीने का शरबत बनाने के लिए इसके ताजा पत्ते लें।

पुदीने का शरबत बनाने के लिए इसके ताजा पत्ते लें।

अब ग्लास में थोड़ी मात्रा में शहद और हल्का सेंधा नमक डालें।

फिर इसमें कुटा हुआ पुदीना डालें। इसके साथ ही भुना हुआ जीरा पाउडर और आधा या 1 नींबू का रस मिलाएं।

सारी चीजों को अच्छे से मिक्स कर लें और फिर इसमें आईस क्यूब्स डालें।

पुदीने के पत्तों को थोड़ा और बारीक करने के लिए सारी चीजों को मिक्सी में डालकर पीस भी सकते हैं।

इससे सारी चीजें अच्छी तरह मिक्स हो जाएंगी। पुदीने के शरबत को छान लें।

पुदीने का शरबत तैयार है पीने के लिए।

स्वाद बढ़ाने के लिए आप इसमें सोडा या कोल्ड ड्रिंक भी मिला सकते है। हालांकि ये ऑप्शन सेहत के लिहाज से सही नहीं। 

ये भी देखें