Nov 25, 2024
सुबह की चाय में ये चीजें उबालकर बनाएं, टी बन जाएगी दवा
Preeti Pandey
शरीर की सेहत के ल
िए रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाना बहुत जरूरी है।
कुछ मसालों को मिलाकर बनी चाय पीने से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है।
अदरक- एक एंटी-ऑक्सीडेंट है। रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाता है।
दालचीनी- विटामिन बी और के शरीर को संक्रमण से बचाता है।
तेज पत्ता- इसके एंटी-बैक्टीरियल और माइक्रोबैक्टीरियल ग
ुण दिल के लिए अच्छे होते हैं।
लौंग- एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण सूजन और पेट की समस्याओं को दूर करते हैं।
तुलसी- इसके पत्ते रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाते हैं। सूजन, बुखार और जुकाम को कम करते हैं।
इन सभी को चुटकी भर चायपत्ती के साथ उबालें, छान लें और 2-3 चम्मच दूध और थोड़ा गुड़ डालकर पी लें।
ये भी देखें
घर में हो रहा है क्लेश , वास्तुदोष हो सकता है कारण, अपनाएं ये उपाय
मस्जिद और जामा मस्जिद में क्या है फर्क?
कल इस्तीफा देंगे इस राज्य के मुख्यमंत्री, फिर आएगा सियासी भूचाल
सुबह की चाय में ये चीजें उबालकर बनाएं, टी बन जाएगी दवा