Jan 25, 2024
Simran Singh
रिपब्लिक डे की विश को बनाए और भी मचेदार, करें इन फिल्मी डायलॉग का इस्तेमाल
मैं अपने मुल्क को अपनी मां मानता हूं और अपनी को बचाने के लिए मुझे किसी की जरूरत नहीं- सरफरोश
हम एक फौजी के रुतबे से बड़ा कोई रुतबा नहीं होता है. वर्दी की शान से बड़ी कोई शान नहीं होती है और अपने देश से बड़ा कोई धर्म नहीं होता है- शेरशाह
ये इंडियन आर्मी है, हम दुश्मनी में भी एक शराफत रखते हैं- लक्ष्य
तुम दूध मांगोगे, हम खीर देंगे तुम कश्मीर मांगोगे, हम चीर देंगे- मां तुझे सलाम
हम तो किसी दूसरे की धरती पर नजर भी नहीं डालते. लेकिन इतने नालायक बच्चे भी नहीं हैं कि कोई हमारी धरती मां पर नजर डाले और हम चुपचाप देखते रहें- बॉर्डर
ये हिंदुस्तान अब चुप नहीं बैठेगा, ये नया हिंदुस्तान है, ये घर घुसेगा भी और मारेगा भी- उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक
एक सच्चे देशभक्त को आप फौज से निकाल सकते हैं. लेकिन उसके दिल से देशभक्ति नहीं निकाल सकते- जय हो
मुझे स्टे्टस के नाम ना सुनाई देते हैं ना दिखाई देते हैं. सिर्फ एक मुल्क का नाम सुनाई देता है, इंडिया- चक दे इंडिया
हमारा हिन्दुस्तान जिंदाबाद था, जिंदाबाद है, जिंदाबाद रहेगा-गदर
आप नमक का हक अदा करो, मैं मिट्टी का हक अदा करता हूं- द लैजेंड ऑफ भगत सिंह (2002)
ये भी देखें
खाने के तुरंत बाद इन दो चीजों के सेवन से शरीर को मिलेंगे गजब के फायदे
अपने इन 5 हरकतों से मूर्ख इंसान छोड़ ही देते है अपने निशान,ऐसे करे पहचान
शिलाजीत के नुकसान जानकर आप दंग रह जाएंगे
महाकुंभ 2025 में कौन सा है सबसे बड़ा अखाडा?