A view of the sea

सिर्फ 30 घंटे काम कर शख्स ने कमाएं 2.15 करोड़, जानिए कैसे

गुओ ने कहा कि बाली वाकई एक ऐसी जगह है, जहां आखिरकार वर्क लाइफ बैलेंस समझ में आता है।

सुबह का ज्यादातर समय वो अपना बिजनेस चलाते है और दोपहर का समय सर्फिंग और वहां की संस्कृति का लुत्फ उठाने में बिताते है।

स्टीवन गुओ ने 12 साल की उम्र में अपना काम शुरू किया था। वह गेम खेलने के लिए Minecraft सर्वर होस्ट करते थे।

जहां उन्हें पता चला कि दूसरे लोग भी इस पर खेलना शुरू करने का फैसला कर चुके हैं और इस वजह से उन्होंने पहली बार 50 डॉलर दिए।

स्टीवन गुओ ने इससे कुछ ही महीनों में 10,000 डॉलर कमाए।

कड़ी मेहनत के बाद अब वह अमेरिका, फिलीपींस, यूके और भारत में 19 कर्मचारियों वाली कंपनी चलाते हैं।

वह हफ्ते में सिर्फ 30 घंटे काम करते हैं और सालाना 2.15 करोड़ रुपये यानी 254,000 डॉलर कमाते हैं।

ये भी देखें