A view of the sea

मंदोदरी ने पहले मना किया, फिर कैसे रचा ली देवर विभीषण से शादी

रावण की मृत्यु के पश्चात, भगवान श्री राम ने  मंदोदरी के सामने विभीषण से शादी करने का प्रस्ताव रखा।

लेकिन अपने पति रावण की मृत्यु के बाद मंदोदरी सती होना चाहती थी।

परन्तु श्री राम ने उनको ऐसा करने से मना कर दिया।लेकिन महारानी मंदोदरी ऐसा नहीं  चाहती थी।

मंदोदरी ने पहली बार में मना कर दिया,लेकिन जब दूसरी बार भगवान राम, सीता और हनुमान उन्हें समझाते है तो वे अपने देवर से शादी के लिए तैयार हो गई।

ऐसा मंदोदरी ने इसलिए किया क्योंकि उनको इस बात का अहसास हुआ कि धार्मिक और  नैतिक तौर पर देवर विभीषण से विवाह करना गलत नहीं होगा

इसके पश्चात उनका विवाह उनके देवर विभीषण से हो गया।

ये भी देखें