A view of the sea

परिवार संग राहुल गांधी से मिलने पहुंची मनु भाकर मिले ये 2 नायाब तोहफे

ओलंपिक में भारत के लिए दो कांस्य पदक जीतकर इतिहास रचने वाली स्टार पिस्टल निशानेबाज मनु भाकर 7 अगस्त को स्वदेश वापस लौटीं

इस दौरान पूरे देश ने उनका स्वागत खुद लाड-चाव से किया 

मनु को पेरिस से दिल्ली लाने वाली एयर इंडिया की उड़ान (एआई 142) एक घंटे की देरी से सुबह करीब 9 दिल्ली पहुंची 

 इस दौरान मनु ने कांग्रेस सांसद सोनिया गांधी से मुलाकात भी की

और अब हाल ही में निशानेबाज की कांग्रेस पार्टी की प्रवक्ता राहुल गाँधी संग भेंट की भी कई तसवीरें देखने मिल रही हैं

ये भी देखें