Manu Bhaker का दिखा धाकड़ अंदाज, भारत को मिला पहला Olympics मे पहला मेडल
मनु भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल में कांस्य पदक जीता
निशानेबाजी में पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला बन गई हैं
2012 लंदन ओलंपिक में गगन नारंग और विजय कुमार ने निशानेबाजी में पदक जीते थे
इस मैच में स्वर्ण और रजत पदक दक्षिण कोरिया के दो एथलीटों ने जीता
टोक्यो 2021 ओलंपिक में पिस्टल खराब होने के कारण 20 मिनट तक निशाना नहीं लगा सकीं थी
पिस्टल की मरम्मत के बाद भी मनु सिर्फ 14 शॉट ही लगा सकीं और फाइनल रेस से बाहर हो गईं, लेकिन मनु ने पेरिस ओलंपिक वापसी भारत के लिए पदक भी जीता