लेस्ली टिमिन्स की वेडिंग रिसेप्शन पार्टी में शामिल हुए कई बॉलीवुड सितारें
बीती रात विजक्राफ्ट के को-फाउंडर आंद्रे टिमिन्स के बेटे लेस्ली टिमिन्स की शादी की रिसेप्शन पार्टी का आयोजन हुआ, जहां बॉलीवुड की तमाम हस्तियां पहुंची। सोशल मीडिया पर इस पार्टी की तस्वीरें छाई हुई हैं।
इस पार्टी में मशहूर फिल्ममेकर्स करण जौहर ने भी शिरकत ली। इस दौरान वह ऑल ब्लैक लुक में काफी हैंडसम लग रहे थे।
वहीं लेस्ली टिमिन्स की रिसेप्शन में ऋतिक रोशन भी शामिल हुए। यहां वह अकेले नहीं बल्कि अपने पिता राकेश रोशन से साथ नजर आएं।
बॉलीवुड के क्यूट कपल जेनेलिया और रितेश देशमुख ने भी शिरकत की, जहां जेनेलिया पर्पल कलर के ड्रेस में दिखीं, तो वहीं रितेश ब्लैक कलर के टक्सीडो में नजर आए।
रिसेप्शन पार्टी में शत्रुघ्न सिन्हा अपने पूरे परिवार के साथ पहुंचें। तो इस पार्टी में रेखा ने भी अपनी मौजूदगी दर्ज करवाई।
बॉलीवुड के कबीर सिंह यानी शाहिद कपूर ने भी शिरकत की। यहां वह अपने न्यू लुक दिखाई दिए।
सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड संगीता बिजलानी भी इस पार्टी में शामिल हुईं। रेड कलर की साड़ी में 63 साल की संगीता बिजलानी कहर ढा रही थीं।
निखिल द्विवेदी भी अपनी वाइफ गौरी पंडित के साथ इस पार्टी में पहुंचें।
नील नितिन मुकेश भी अपनी पत्नी रुक्मणि संग टिमिन्स की रिसेप्शन में पहुंचे।