इस दोष से घर में आती हैं अनेक बीमारियां, आज ही जान लें
आज की दुनिया में देखा जाए तो कहीं भी साफ- सफाई नहीं हैं, जिसकी वजह से शरीर पर हजारों बीमारियां हावी हो जाती हैं।
लोग इन बीमारियों से बचने के लिए तरह-तरह के उपाय करते हैं, फिर भी कोई फायदा नहीं नजर आता।
आज हम बीमारियों को दूर करने के उपाय बताएंगे, जिनसे आप स्वस्थ रह सकते हैं।
वास्तु शास्त्र के अनुसार अगर घर के सामने कोई पेड़ या खंभा है तो इसका बच्चों के स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है।
अगर आप पेड़ या खंभा नहीं हटा सकते तो घर के मेन गेट पर हर रोज स्वास्तिक बनाएं और पूजा करें।
घर में कांटेदार या सूखे पौधे हैं तो उन्हें तुरंत हटा दें। ऐसा होने पर बुजुर्गों की सेहत अक्सर खराब रहती है।
अगर आप घर के दक्षिण-पूर्व कोने में हर रोज लाल रंग की मोमबत्ती जलाते हैं तो घर के लोगों की सेहत अच्छी रहती है।
घर के मुख्य द्वार के सामने गंदा पानी, कीचड़ या गंदगी जमा हो या द्वार के सामने गड्ढा हो तो ऐसे घर में बीमारियां निवास करती हैं।
अगर आपका किचन दक्षिण-पूर्व कोने में नहीं है तो ऐसे घर के परिवार के सदस्य अक्सर बीमार रहते हैं।
दक्षिण-पूर्व कोने का स्थान अग्नि देवता का मुख्य स्थान है, इसलिए यह किचन के लिए विशेष स्थान है।
घर के बीच में कोई भारी फर्नीचर या कोई सामान रखा है तो उसे आज ही हटा दें। वास्तु शास्त्र में इस स्थान को ब्रह्मस्थान माना गया है और ब्रह्मस्थान को हमेशा खाली रखना चाहिए। ।