A view of the sea

'भगवान CM Yogi को लंबी उम्र दें', क्यों बोलीं 700 करोड़ की मालकिन?

इन दिनों प्रयागराज महाकुंभ में देश, विदेश से करोड़ों लोग संगम में स्नान करने पहुंच रहे हैं। 

इसी बीच राज्यसभा सांसद और समाजसेवी सुधा मूर्ति भी महाकुंभ में पहुंची हुई हैं।

और प्रयागराज महाकुंभ की व्यवस्था को देखकर बहुत खुश हुईं और साथ ही उन्होंने CM योगी की लंबी उम्र होने की कामना की।

सुधा मूर्ति ने बोला है कि,वह तीन दिन पवित्र त्रिवेणी संगम में स्नान करेंगी और पूर्वजों को तर्पण भी देंगी।

सुधा मूर्ति ने बताया कि मैंने तीन दिनों के लिए मन्नत मांगी है। हमारे नाना जी, नानी जी, दादाजी कोई भी यहां नहीं आ सके।हम कर्नाटक से हैं और उस समय उनके लिए मुमकिन नहीं था।

सुधा मूर्ति ये भी बताया कि उन्होंने  तीन दिन का व्रत लिया है कि तीन दिन नहाएंगे और पूर्वजों को तर्पण भी देंगे।

उन्होंने बोला कि गंगा मैया के आशीर्वाद से मुझे महाकुंभ में शामिल होने का अवसर प्राप्त हुआ है।

राज्यसभा सांसद मूर्ति ने बताया कि यहां की  व्यवस्था बहुत अच्छी है। और उन्होंने भगवान से CM Yogi को लंबी का कामना भी की।

ये भी देखें