A view of the sea

भारत की इस अनोखी जगह की जरूर करें सैर, जहां सीटी बजाकर लोग करते हैं बात

अगर आप ऑफबीट डेस्टिनेशन्स देखने के शौकीन हैं, तो कोंगथोंग विलेज की करें सैर, जिसे 'व्हिसलिंग विलेज' के नाम से भी जाना जाता हैं।

यहां लोग एक-दूसरे को नाम से नहीं, बल्कि सीटी बजाकर बुलाते हैं। कोंगथोंग पूर्वी खासी हिल्स में स्थित है।

मेघालय की राजधानी शिलांग से लगभग 60 किमी का सफर तय करके आप इस शांत, खूबसूरत और अनोखे गांव पहुंच सकते हैं।

इस गांव में बातें कम और धुनें ज्यादा सुनाई देती हैं। गांव में सुबह से शाम तक सीटियों की ही आवाज सुनाई देती है।

कब जाएं? वैसे तो यहां साल में कभी भी जाने का प्लान कर सकते हैं, लेकिन अक्टूबर से अप्रैल बेस्ट होता है टाइम होता है यहां घूमने के लिए।

कैसे पहुंचे? कोंगथोंग पहुंचने का रास्ता आसान नहीं है क्योंकि यहां मोटरेबल सड़कें नहीं है। इस गांव तक पहुंचने के लिए लगभग 1/2 घंटे का ट्रेक करना पड़ेगा। इसका भी अलग ही मजा है।

ये भी देखें