मेनोपॉज में राहत का आसान तरीका: जानिए कौन-से फूड्स हैं सबसे ज्यादा फायदेमंद
मेनोपॉज में राहत का आसान तरीका: जानिए कौन-से फूड्स हैं सबसे ज्यादा फायदेमंद
मेनोपॉज में राहत का आसान तरीका: जानिए कौन-से फूड्स हैं सबसे ज्यादा फायदेमंद
मेनोपॉज में होने वाले बदलाव
सोयाबीन, अलसी के बीज, चना और तिल जैसे फूड्स में फाइटोएस्ट्रोजन पाया जाता है, जो शरीर में हार्मोन संतुलन को सपोर्ट करता है.
हार्मोन बैलेंस में मदद करने वाले फूड्स
हरी पत्तेदार सब्जियां, बादाम, दही और रागी कैल्शियम से भरपूर होते हैं. ये हड्डियों को मजबूत रखने में मदद करते हैं और ऑस्टियोपोरोसिस के खतरे को कम करते हैं.
हड्डियों को मजबूत रखने के लिए
ओमेगा-3 फैटी एसिड से भरपूर फूड्स जैसे अखरोट, अलसी और फैटी फिश सूजन को कम करते हैं और फोकस व मानसिक स्पष्टता बेहतर करते हैं.
ब्रेन फॉग और याददाश्त के लिए
ओट्स, बाजरा, ब्राउन राइस और ज्वार जैसे साबुत अनाज ब्लड शुगर को स्थिर रखने में मदद करते हैं और एनर्जी लेवल बनाए रखते हैं.
ब्लड शुगर को रखें कंट्रोल में
फाइबर, हेल्दी फैट, कैल्शियम और फाइटोएस्ट्रोजन से भरपूर डाइट हार्मोनल हेल्थ के लिए फायदेमंद मानी जाती है.
संतुलित प्लेट है जरूरी
नट्स, बीज, ऑलिव ऑयल और फैटी फिश शरीर को जरूरी ऊर्जा देते हैं और थकान कम करने में मदद करते हैं.
एनर्जी बढ़ाने के लिए हेल्दी फैट
नियमित समय पर भोजन, डाइट में विविधता और सही मात्रा में खाना मेनोपॉज के लक्षणों को कम करने में सहायक होता है.
माइंडफुल ईटिंग अपनाएं
सही खानपान अपनाकर महिलाएं मेनोपॉज के दौरान खुद को ज्यादा संतुलित, स्वस्थ और मजबूत महसूस कर सकती हैं. प्राकृतिक फूड्स से शरीर को सपोर्ट देना इस दौर को आसान बना सकता है.