अमेरिका की दिग्गज टेक कंपनी माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) के सर्वर में गड़बड़ी के कारण आज पूरी दुनिया जैसे थम सी गई।
इसका मुख्यतः असर एयरपोर्ट, बैंक, मीडिया और शेयर मार्केट पर असर देखने को मिला।
माइक्रोसॉफ्ट दुनिया की दूसरी सबसे वैल्यूएबल कंपनी में से एक है।
इसका मार्केट कैप 3.272 ट्रिलियन डॉलर है।
कंपनी के भारतीय मूल के सीईओ सत्या नडेला हैं। नडेला 2014 में कंपनी के प्रमुख बने थे
उनकी लीडरशिप में माइक्रोसॉफ्ट ने टेक इनोवेटर के तौर पर खुद को दोबारा स्थापित किया है।
सत्या नडेला को ‘क्लाउड गुरु’ भी कहा जाता है।
उन्होंने माइक्रोसॉफ्ट में क्लाउड कंप्यूटिंग का नेतृत्व किया और कंपनी को दुनिया के सबसे बड़े क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर बनाने में काफी बड़ा योगदान दिया हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक नडेला की नेटवर्थ करीब 7,500 करोड़ रुपये है।
वित्त वर्ष 2023 में 4.85 करोड़ डॉलर यानी करीब 4,03,64,63,425 रुपये की सैलरी मिली।
इसमें 2,500,000 डॉलर बेसिक सैलरी और 6,414,750 डॉलर का बोनस शामिल है।
इस दौरान उन्हें कोई स्टॉक ऑप्शन नहीं मिला जबकि 39,236,137 डॉलर के स्टॉक्स शामिल हैं।
उन्हें दूसरे कंपनसेशन के तौर पर 361,650 डॉलर मिले।