चूहों के आतंक से हैं परेशान, तो लगाएं ये 5 पौधे, घर से भागेंगे बाहर

पुदीने की पत्तियों में मेंथॉल होता है, जिसकी तेज सुगंध से चूहे दूर भागते हैं।

लेमनग्रास से चूहे सख्त नफरत भी करते हैं। लेमनग्रास कीट से भी घर को दूर रखने में मदद करता है।

यूकेलिप्टस की पत्तियों में यूकेलिप्टोल और लिमोनेन नाम के कंपाउंड पाए जाते हैं, जिसकी खुशबू से चूहे दूर भाग जाते हैं।

गुलमेंहदी या रोजमेरी खुशबू ऐसी होती है कि चूहा इसके आसपास भी नहीं भटकते हैं अगर आप घर के गमले में इस पौधे को लगा देंगे तो चूहा की समस्या से आपको निजात मिल जाएगी।

लैवेंडर की गंध से चूहे दूर भागते हैं।ऐसे में आप घर में लैवेंडर के पौधे लगाकर चूहों की परेशानी से निजात पा सकते हैं।