A view of the sea

पोछा लगाते वक्त पानी में ये मिला लें  जिससे नहीं होंगे मच्छर।

घर को साफ सुथरा रखना एक अच्छी आदत है लेकिन कितना भी साफ करने के बाद वहां मच्छर आ ही जाते हैं।

घर के लोगों को मक्खी मच्छर से होने वाली बीमारी से दूर रखना  बेहद जरुरी है। 

घर में पोछा लगाते वक्त पानी में कुछ ऐसी चीजों को मिक्स कर लें  जो  मच्छरों को भगाने में मदद करते हैं।

सिरका

पानी में सिरका का इस्तेमाल करने से मक्खी मच्छर घर में नहीं आते।

एसेंशियल ऑयल

एसेंशियल ऑयल जिनकी खुशबू से आप मच्छरों को भगा सकते हैं लेवेंडर ऑयल या पिपरमेंट ऑयल।

दालचीनी

दालचीनी के दो तीन टुकड़ों को पानी में उबलने पोछा लगाते वक्त इस उसमें मिले।

डिश वॉश

पानी में डिश वॉश मिलाकर की गई सफाई से मच्छर घर में नहीं आते हैं।

जानिए बैटरी से चलने वाली पहली फ्लाइंग बोट।

ये भी देखें