गणेश चतुर्थी का त्यौहार आने वाला है ऐसे में गणेश उत्सव को लेकर लोगों में जोश अभी से देखने को मिल रहा है
गणेश जी की पूजन के दौरान उन्हें खासतौर पर मोदक का भोग लगाया जाता है इस बात से हर कोई अवगत है
गणेश पुराण के अनुसार मोदक को गणपति भगवान की आराधना का महत्वपूर्ण हिस्सा माना जाता है
वही मोदक हेल्थ के लिए भी फायदेमंद हो सकते हैं मोदक में चावल, दाल, नारियल और गुड़ शामिल होते हैं तमाम न्यूट्रिशन होने के कारण यह हेल्थ के लिए काफी अच्छे होते हैं
मोदक ऊर्जा का अच्छा सूत्र माने जाते हैं आपको दिन भर की गतिविधि के लिए ऊर्जावान रखने में वह मदद करते हैं
क्योंकि मोदक में गुड़ होता है तो जिससे शरीर में आयरन का स्तर भी बना रहता है
भगवान गणेश के प्रिय मोडक को भक्ति भाव से तैयार किया जाता है इससे मानसिक सकारात्मक का भाव पैदा होता है