हर इंसान के शरीर के कई किसी न किसी हिस्से में तिल होता है
बॉडी पार्ट में तिल जीवन से जुड़े कई सारे राज खोलते हैं
तो चलिए इस खबर में जानते हैं शरीर में तिल का क्या अर्थ है
स्त्री की जांघ का तिल उसके जीवनसाथी से जोड़कर देखा जाता है
यह संकेत है कि वह अपने पति के लिए बहुत ईमानदार और वफादार है
महिलाओं के सीने की बाई ओर तिल अशुभ माना जाता है
कहा जाता है कि ऐसी महिलाओं का अपने जीवनसाथी के साथ हमेशा मतभेद रहता है
चेहरे पर दाई ओर तिल है तो जीवनसाथी का स्वभाव सुझाव होता है
वहीं नीचे के होंठ पर तिल है तो महिलाओं को बहुत प्यार करने वाला साथी मिलता है
काम करते समय इन बातों का रखें खास ध्यान, नहीं महसूस होगी आपकी आखों में थकान