A view of the sea

अगर नही हो रहा मनी प्लांट ग्रोथ, तो हफ्ते में बस 2 बार कर लें ये उपाय!  

मनी प्लांट एक ऐसा पौधा है जो ज्यादातर घरों में पाया जाता है।

यह दिखने में जितना खूबसूरत होता है, आपकी सेहत और समृद्धि के लिए भी उतना ही अच्छा माना जाता है। 

जानिए मनी प्लांट को हरा-भरा रखने के लिए क्या करना चाहिए?

मनी प्लांट को हरा-भरा रखने के लिए इसे खाद और पानी से नहलाना भी पसंद है। 

अगर आप जड़ों में सिर्फ पानी और खाद डालेंगे तो पौधा अच्छे से नहीं बढ़ेगा। 

पत्तियों में वो चमक नहीं आएगी जो फ्रेश फील देती है।  इसके लिए हफ्ते में एक या दो बार मनी प्लांट को ऊपर से नहलाएं।

एक स्प्रे बोतल में पानी भरकर पत्तियों पर स्प्रे करें। ऐसा करने से पत्तियां साफ, हरी और चमकदार बनी रहेंगी। 

ये भी देखें