Apr 27, 2024
Sailesh Chandra
प्यासे बंदर ने घर में घुसकर प्यूरीफायर से पिया पानी
बेंगलुरु में पिछले कुछ समय से पानी की भारी किल्लत हो गई है।
आम लोग क्या ऐसा लग रहा है पशु-पक्षियों को भी अब पानी की दिक्कत झेलनी पड़ रही है।
ऐसे में एक बंदर प्यास बुझाने के लिए घर में घुस आता है।
घर के अंदर बंदर किचन में घुस जाता है और प्यूरीफायर से पानी पीने की कोशिश करता है।
बंदर पूरी तसल्ली से प्यूरीफायर में मुंह लगाता है और पानी पी लेता है।
वहीं बालकनी में बैठा दूसरा बंदर उसे देखता रहता है।
ये भी देखें
भारत का एक ऐसा राज्य जहां नहीं लगता कोई भी इनकम टैक्स
पेशाब में खून आने से हो सकती है यह बड़ी बीमारियां
किसके नाम है भारत की सबसे ज्यादा जमीन?
शराब में जो मिल जाए हरी मिर्च और नींबू तो क्या होगा इसका शरीर पर असर?