Mar 29, 2025
Akriti Pandey
किचन मे रखी इन 2 चीजों से मच्छरों को है नफरत
आज हम आपको बताएंगे कि मच्छरों को अपने घर से कैसे बाहर भगाया जा सकता है-
नींबू के अंदर लौंग डाल दे ताकि उसकी खुशबू बाहर आ सके, लौंग की तीखी महक मच्छरों को भगाने मे मदद करती है।
संतरे के छिलके को अच्छे से सुखा लें।फिर छिलके को जला दे।
इसके महक से सारे मच्छर भाग जाते है।
अदरक और लहसुन को अच्छे से पीस लें इसमें थोड़ा पानी मिलाकर पेस्ट बना लें और उसे अपने घरो मे छिड़क दे।
ये भी देखें
गर्मियों में शरीर को ठंडा रखने के लिए पिएं इस फल का जूस
पक्षियों के लिए अभिशाप हैं ये पेड़, बैठते ही हो जाती है मौत
जानें, किन लोगों को नहीं खाना चाहिए पालक?
हाई बीपी में अगर भूलकर भी किया ये काम,तो अपनी जान के खुद ही दुश्मन बन जाएंगे आप