A view of the sea

ये है सबसे क्रूर और पापी ग्रह, भड़क जाये तो बर्बाद कर देता है कुंडली!

हालाँकि ज्योतिष शास्त्र में इन्हें क्रूर और पापी ग्रह कहा गया है।

ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक शनि को नौ ग्रहों में से सातवां ग्रह बताया गया है।

शनि देव दुःख, रोग, पीड़ा, लोहा, कर्मचारी, सेवक तथा आयु आदि के कारक होते है।

शनी देव की सूर्य, चंद्रमा और मंगल ग्रह के शत्रुता है।

 शनि देव सूर्य पुत्र  है. लेकिन फिर भी सूर्य और शनि मे दुश्मनी है।

एक-दूसरे के विरोधी होने के कारण चंद्रमा और शनि में शत्रुता है।

जबकि शनि की मंगल से मित्रता और शत्रुता दोनों है।

ये भी देखें