A view of the sea

इस तारीख को पैदा होते है सबसे ज्यादा IAS-IPS

हिंदू धर्म में न्यूमरोलॉजी का मानना है कि व्यक्ति का स्वभाव और व्यक्तित्व का अंदाजा लगाया जाना आसान होता है।

वहीं आज आपको मूलांक 1 से जुड़े लोगों के बारे में हम बताएंगे।

मूलांक 1 का स्वामी ग्रह सूर्य है।

1 मूलांक वाले बच्चे हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त करते हैं।

शिक्षा की बात करें तो प्रायः ये लोग अच्छी शिक्षा प्राप्त करते हैं।

कार्यक्षेत्र में मूलांक 1 वालों के I.A.S या P.C.S अधिकारी बनने के प्रबल योग होते हैं।

इनके अदंर जन्म से ही नेतृत्व के गुण होते जिससे ये अच्छे नेता बनने के योग भी रखते है।

आम ततौर पर इनके पास धनकि कमी नहीं होती है।

महाभारत के युद्ध के कुछ दिन बाद ही शुरु हुआ था कलयुग