A view of the sea

मौनी ने बारिश का मजा लेते हुए शेयर कि तस्वीरें, रोमांटिक मौसम का किया मजा

मौनी रॉय ने सोशल मीडिया पर अपनी कुछ तस्वीरों को फैंस के साथ साझा किया है। जिसमें वे मॉनसून का इंतजार करतीं दिखीं।

मौनी रॉय ने अपने इंस्टाग्राम से सोशल मीडिया पर ढेरों तस्वीरें शेयर की हैं। फोटोज में मौनी रॉय अपने घर की बालकोनी में खड़ी दिखीं।

मौनी ने अपने घर की बालकोनी में खुद का फोटोशूट किया। दरअसल, मौनी यहां सावन की शुरूआती ठंडी हवाओं का लुत्फ उठाती दिखीं।

मौनी रॉय ने सोशल मीडिया पर अपनी ऐसी मस्तमौला तस्वीरें शेयर की। रेलिंग के सहारे खड़े होकर मौनी अपने मूव्सस दिखाती नजर आईं

मौनी की ये मैक्सी ड्रेस फैंस के काफी पसंद आ रही है। मौनी की इन तस्वीरों के देख कई लोग उनके ड्रेस की तारीफ करते दिखे तो कुछ लोग उन्हें मॉनसून मुबारक कहते नजर आए।

मौनी ने इन फोटोज को कैप्शन दिय। मौनी ने लिखा- 'बरसो से मेघा मेघा'

ये भी देखें