May 01, 2024
Rajesh kumar
अय्यासी करने में मुगल बादशाह से भी आगे थी ये रानी
सोने के पंखे से हवा खाती थी ये मुगल रानी
मुगल रानियों की शाहखर्ची और अय्यासी भी किसी बादशाह से कम नहीं थी
मुगल सल्तनत की कई ताकतवर रानियों में नूरजहां के अय्यासी के कई चर्चे मशहूर हैं
इतिहासकार इंदु सुंदरसेन ने अपनी किताब में लिखा है कि नूरजहां की खौंफ सिर्फ घरों तक नहीं राजकाज में भी था
नूरजहां का जहांगीर पर काफी प्रभाव था, उन्होंने अपने राज में उसे महल, जागीरों के साथ भारी मात्रा में सोना भी दिया था
नूरजहां की सबसे बड़ी उपलब्धि यह है कि उन्होंने अपने नाम से सोने और चांदी के सिक्के भी चलाए थे
नूरजहां को वास्तुकला की भी अच्छी जानकारी थी और अपने दौर में महल की साज-सज्जा में काफी बदलाव किए थे
ये भी देखें
भारत का एक ऐसा राज्य जहां नहीं लगता कोई भी इनकम टैक्स
पेशाब में खून आने से हो सकती है यह बड़ी बीमारियां
किसके नाम है भारत की सबसे ज्यादा जमीन?
शराब में जो मिल जाए हरी मिर्च और नींबू तो क्या होगा इसका शरीर पर असर?