A view of the sea

अय्यासी करने में मुगल बादशाह से भी आगे थी ये रानी

सोने के पंखे से हवा खाती थी ये मुगल रानी

मुगल रानियों की शाहखर्ची और अय्यासी भी किसी बादशाह से कम नहीं थी

मुगल सल्तनत की कई ताकतवर रानियों में नूरजहां के अय्यासी के कई चर्चे मशहूर हैं

इतिहासकार इंदु सुंदरसेन ने अपनी किताब में लिखा है कि नूरजहां की खौंफ सिर्फ घरों तक नहीं राजकाज में भी था

नूरजहां का जहांगीर पर काफी प्रभाव था, उन्होंने अपने राज में उसे महल, जागीरों के साथ भारी मात्रा में सोना भी दिया था 

नूरजहां की सबसे बड़ी उपलब्धि यह है कि उन्होंने अपने नाम से सोने और चांदी के सिक्के भी चलाए थे

नूरजहां को वास्तुकला की भी अच्छी जानकारी थी और अपने दौर में महल की साज-सज्जा में काफी बदलाव किए थे

ये भी देखें