A view of the sea

    हर रात मुग़ल हरम में इस चीज को       बदलने के लिए बेताब रहती थी   महारानियां, लेकिन दोबारा क्यों नहीं                    लगाती थी हाथ?

यूँ तो मुग़ल हरम के अनेको किस्से है जिनके बारे में कई बार हमने सुना भी है और कई किस्से आज भी हमारे कानो से परे है। 

इटली के लेखक मनूची ने अपनी अपनी मशहूर किताब 'मुगल इंडिया' में मुगल हरम के अंदर की कई रहसयमयी बातों का जिक्र किया है। 

जैसा कि सब जानते ही है कि अकबर के समय में कई हरम बनाए गए और उसके बाद जहांगीर और उसकी संतानों के लिए भी हरम बने थे। 

लेकिन इन हरम में हिंदू-मुस्लिम ही नहीं बल्कि, ईसाई और यूनानी महिलाएं भी हुआ करती थी जिनके बारे में शायद ही आप जानते हो। 

हरम में मुगल शासक अपनी पसंदीदा रानियों के साथ समय गुजारा करते थे और क्योंकि एक राजा कि कई रानियां हुआ करती थी इसलिए कई रानियों को तो उनके साथ दोबारा वक्त बिताने तक का भी मौका नहीं मिल पाता था। 

लेकिन न सिर्फ मुगल शासक बल्कि, ये रानियां भी हरम में खूब अय्याशी करती थीं, उनके शौक भी खूब निराले होते थे। 

हरम में मुगल शासक के साथ रात बिताने के लिए रानियां न सिर्फ खुद को खूबसूरत दिखाने की हर एक कोशिश करती थी बल्कि हर नाकाम कोशिश करती थी।

रानियों को हर रात अपने शयन कक्ष की चादरे, कपड़े और गहने भी बदलने की जिद हुआ करती थी।

न सिर्फ इतना बल्कि, जिन चीजों को ये एक बार छु लेती थी उन्हें दोबारा हाथ तक नहीं लगाया करती थी।

उसके बाद उनकी सिर्फ दासियां ही इन वस्तुओं का इस्तेमाल किया करती थी।

ये भी देखें