A view of the sea

इन 10 वजहों से मनाया जाता है मुहर्रम?

इस्लामी कैलेंडर में मुहर्रम को पहले महीने के तौर पर देखा जाता है।

इसको पवित्र महीना माना जाता है और इसमें लड़ाई नहीं की जाती

मुहर्रम शिया मुसलमानों के लिए शोक का महीना होता है।

इस महीने का 10वां दिन आशूरा होता है। जिसमें इमाम हुसैन की शहादत को याद किया जाता है।

इमाम हुसैन की शहादत को उत्पीड़न और अत्याचार के खिलाफ प्रतिरोध के रूप में याद किया जाता है।

ये चिंतन, पश्चाताप और क्षमा का महीना है।

9वें और 10वें दिन उपवास करने से इसे पूरा माना जाता है।

इस महीने में दान-धर्म करना अच्छा होता है।

इस महीने को अहल अल-बैत के बलिदानों को याद करने के लिए मनाया जाता है।

इन अभिनेत्रियों ने अनंत राधिका की शादी में पहना डीप नेकलाइन ब्लाउज

ये भी देखें