नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला 4 दिसंबर को शादी के बंधन में बंध गए हैं। शादी पारंपरिक रीति-रिवाजों से संपन्न हुई।
शादी में लगभग 400 मेहमान शामिल हुए। आइए जानते है दोनों ने शादी के लुक में क्या खास अपनाया।
नागा चैतन्य ने अपने दादा अक्किनेनी नागेश्वर राव की धोती पहनी गले में लाल-पीले रंग का पट्टू और माथे पर बासिकम बांधकर पारंपरिक लुक में दिखें।
तो वहीं शोभिता ने गोल्डन कांजीवरम साड़ी के साथ हाफ स्लीव्स गोल डीप नेकलाइन ब्लाउज पहनी।
जूलरी की बात करें तो शोभिता ने चोकर सेट के साथ सिक्के की डिजाइन वाला हार डाला था।
तो वहीं माथा पट्टी, झुमके, बाजूबंद, कंगन, और चूड़ियां के साथ अपना लुक रखा।
कपल ने अक्किनेनी परिवार के स्टूडियो में लगे स्टैचू के सामने शादी की।
पारंपरिक लुक में दोनों की जोड़ी ने सभी का दिल जीता।