A view of the sea

नरगिस फाखरी आज मना रही अपना 44वां जन्मदिन, जानें उनके करियर से जुड़ी ये खास बातें

फिल्म रॉकस्टार से बॉलीवुड  में डेब्यू करने वाली नरगिस फाखरी का आज 43वां जन्‍मदिन है। काफी ज्यादा पसंद की जानें वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस में नरगिस का नाम मश्हूर है।

नरगिस जितना खूबसूरत वेस्‍टर्न आउटफिट में लगती हैं उतना ही ज्यादा इंडियन वियर में भी ब्‍यूटीफुल दिखती हैं।

एक्ट्रेस का जन्म न्यूयार्क के क्वीन्स इलाके में हुआ था। इनकी माता का नाम मरी और पिता मोहब्बत फाखरी थे।

नरगिस के पिता पाकिस्तानी थे और मां चेच थी, उनकी मां मरी ने नरगिस के पिता से तालाक लेने के बाद ही नरगिस और उनकी बहन की परवरिश की।

नरगिस शुरुआती दिनों में मॉडलिंग की थी उसके बाद वह फिल्म रॉकस्टार से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इस फिल्म में वह रणबीर कपूर के साथ दिखी   थी, यह फिल्म बड़े पर्दे पर  काफी छा गई थी।

ये भी देखें