Dec 02, 2024
सेहत के लिए किसी टॉनिक से कम नहीं,नीम की पत्तियां
Akriti Pandey
नीम(Neem Leaves) में ऐसे औषधीय गुण होते हैं,जो सिर्फ त्वचा के लिए नहीं बल्कि पेट के लिए भी बहुत लाभकारी माने जाते है।
नीम(Neem) की पत्तियों के सेवन से हमारा लिवर स्वस्थ रखता है।
नीम के पत्तों में(Vitamin C) की भरपूर मात्रा होती है, जो चेहरे के दाग-धब्बे को दूर करने में मदद करते हैं।
नीम(Neem) के पत्तों के मदद से एनीमिया की समस्याओं से लड़ने में मदद मिलती हैं।
नीम की पत्तियों के सेवन से इम्यूनिटी(Immunity) बढ़ती है और कई प्रकार के संक्रमण और रोग से बचाव मिलता है।
ये भी देखें
सेहत के लिए किसी टॉनिक से कम नहीं, नीम की पत्तियां
इस जानवर की किडनी लग सकती है इंसानों में
औरों को पढ़ाने वाले अवध ओझा खुद कितना पढ़े-लिखे हैं
इन देशों में बड़ी आसानी से भारतीयों को मिलता है वर्क वीजा