बेटे के बर्थडे के लिए सुपरमैन बने नेहा धूपिया और अंगद बेदी, किया थीम बर्थडे सेलिब्रेट
नेहा धूपिया और अंगद बेदी का बेटा गुरिक दो साल का हो गया है। कपल ने अपने लाडले के लिए सुपरमैन थीम के साथ एक ग्रैंड पार्टी रखी थी जिसमें सबने खूब मस्ती की।
एक्ट्रेस नेहा धूपिया और अंगद बेदी ने धूमधाम से अपने बेटे गुरिक बेदी का जन्मदिन मनाया है। उन्होंने फैमिली और फ्रेंड्स के साथ इस खास दिन को सेलिब्रेट किया।
बता दें कि नेहा और अंगद ने अपने बेटे का पहला जन्मदिन पिछले साल अमृतसर में स्वर्ण मंदिर में मनाय था। कपल अमृकसर से ताल्लुक रखता था और अंगद के पिता चाहते थे कि उनके पोते का पहला बर्थडे गोल्डन टेपल में मनाया जाए.। इसीलिए उन्होंने वाहेगुरू के आशीर्वाद के साथ गुरिक का बर्थडे मनाया था।
नेहा धूपिया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने बेटे के बर्थडे सेलिब्रेशन की फोटोज पोस्ट की हैं। इसमें वे और अंगद सुपरमैन के लुक में दिख रहे हैं। वहीं उनकी बेटी मेहर और बर्थडे बॉय गुरिक बैटमैन बने दिखाई दे रहे हैं।
इतना ही नहीं, जहां पार्टी में शिरकत करने वाले कुछ मेहमानों ने सुपरमैन थीम को फॉलो किया तो वहीं पार्टी की डेकोरेशन से लेकर बर्थडे केक तक सुपरमैन थीम पर ही बनाया गया था।
कुछ मेहमानों को स्पाइडरमैन के बॉडीसूट में भी देखा गया। तस्वीरें देखकर लग रहा है कि सभी ने पार्टी को खूब एंजॉय किया है।
सेलिब्रेशन में अंगद और नेहा के पेरेंट्स भी नजर आए। वहीं सोहा अली खान भी अपनी बेटी इनाया के साथ गुरिक के बर्थडे में शामिल हुई थीं।