Nov 27, 2024
Preeti Pandey
नेतन्याहू ने किया ऐसा काम, फटी आंखो से देखती रह गई दुनिया!
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के कार्यालय ने मंगलवार 26 नवंबर को घोषणा की है
इजरायल के सुरक्षा मंत्रिमंडल ने ईरान समर्थित हिजबुल्लाह के साथ युद्ध विराम समझौते को मंजूरी दे दी है
लेबनान में युद्ध विराम व्यवस्था के लिए अमेरिका के प्रस्ताव को 10 मंत्रियों के बहुमत से एक विरोधी के विरुद्ध मंजूरी दे दी।
नेतन्याहू ने कहा कि अमेरिका की पूर्ण समझ के साथ, हम सैन्य कार्रवाई की पूर्ण स्वतंत्रता बनाए रखते हैं।
हिजबुल्लाह के साथ युद्धविराम के लिए नेतन्याहू ने तीन कारण बताए हैं।
पहला कारण ईरानी खतरे पर ध्यान केंद्रित करना है और मैं इस पर विस्तार
से नहीं बताऊंगा।
दूसरा कारण हमारे बलों को राहत देना और स्टॉक को फिर से भरना है। युद्ध विराम करने का तीसरा कारण मोर्चों को अलग करना और हमास को अलग-थलग करना है।
ये भी देखें
जनसंख्या बढ़ाने के लिए इस देश ने अपनाई ऐसी तरकीब कि हर किसी की आंखें रह गई फटी की फटी
लिवर के लिए अमृत होने वाली ब्लैक कॉफी शरीर के इन अंगों के लिए है जहर के समान
क्या रम का एक पैग वाकई देता है आपको सर्दियों में धूप जैसी गर्माहट?
भारत की वो सबसे खूंखार आर्मी रेजिमेंट, जिसे थर थर कांपते है दुश्मन