A view of the sea

Netflix जून से बंद कर देगा ये फीचर

Netflix  ने ग्राहकों को जोरदार झटका दिया है। हाल ही में पासवर्ड शेयरिंग फीचर को बंद कर किया था

नेटफ्लिक्स ऑफलाइन वीडियो डाउनलोड फीचर बंद कर देगा। 

इससे आपके  मोबाइल डेटा की खपत बढ़े जाएगी

अभी तक लोग वाई-फाई रेंज होने पर नेटफ्लिक्स पर मूवी और शोज डाउनलोड कर लेते रहे थे 

रिपोर्ट के अनुसार  नेटफ्लिक्स ऐप विंडो 10 और विंडों 11 यूजर्स को वीडियो डाउनलोड करने की सुविधा बंद कर देगा 

आप टीवी शोज और मूवी को मोबाइल और टैबलेट डिवाइस पर ऑफलाइन देख पाएंगे

नेटफ्लिक्स ऐप के नए अपडेट के बाद सस्ते रिचार्ज पर विज्ञापन के साथ मूवी और शोज देख लोग देख पाएंगे

जून में घूमने के लिए रोमांटिक जगह

ये भी देखें