A view of the sea

काशी से कभी ना लाए ये चीज, नहीं तो हो जाएगा घोर अनर्थ

काशी को मोक्ष की नगरी के नाम से जाना जाता है, यहां लोग मुक्ति पाने के लिए जाते है। माना जाता है कि, काशी नगरी महादेव के त्रिशूल पर टिकी हुई है।

बता दें कि यहां आने से व्यक्ति को पाप से मुक्ति मिलती है और मोक्ष की प्राप्ती होती हैं।

शास्त्रों के अनुसार, यहां से दो चीज ऐसी हैं जिसे भूलकर भी घर नहीं लाना चाहिए। तो चलिए जानते है उसके बारे में।

काशी का गंगाजल धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, काशी से कभी भी भूलकर गंगाजल नहीं लाना चाहिए। यदि आप यहां से गंगाजल लेकर आते हैं, तो आपको महापाप लग सकता है।

क्योंकि उस जल में मृत्क आत्मा की राख और अवशेष आ जाते है, जिससे आत्मा को पूरी तरह से मोक्ष नहीं मिल पाता।

काशी की मिट्टी वैसे तो काशी की मिट्टी को पवित्र माना जाता है लेकिन शास्त्रों की मानें तो इसे कभी भी अपने घर नहीं लाना चाहिए।

मान्यता है कि काशी की मिट्टी में भगवान शिव की शक्ति का वास है और इसे घर लाने से उस शक्ति का अपमान होता है।

ये भी देखें