A view of the sea

कभी न करें इन वस्तुओं का दान फायदें की जगह उठा बैठेंगे नुकसान?

झाड़ू अलक्ष्मी को दूर करने वाला है.देवी लक्ष्मी को घर में लाने वाला है इसलिए कभी भी झाड़ू का दान न करें

नुकीली वस्तुएं वास्तु शास्त्र के अनुसार कभी भी नुकीली चीजों जैसे चाकू, छुरी, सुई या कैंची जैसी चीजों का दान नहीं करना चाहिए

बासी खाना कुछ लोग भूखे लोगों के सामने दान स्वरूप बासी और अरुचिकर भोजन रख देते हैं। ऐसा दान करना पुण्य नहीं पाप को बढ़ता है

इस्तेमाल हुआ तेल यूँ तो शनि देव को तेल चढ़ाना बेहद शुभ माना जाता हैं लेकिन, कभी भी इस्तेमाल हुआ तेल या फिर खराब हो चुका तेल नहीं देना चाहिए

स्टील के बर्तन वास्तु शास्त्र के अनुसार, दान में घर में रखे हुए स्टील के बर्तनों को देने से बचना चाहिए

ये भी देखें