A view of the sea

कभी मुंबई में किराए पर रहने के नहीं थे पैसे,आज बना रही सपनों का महल

साल 2010 में ‘नीर भरे तेरे नैना देवी’ से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत कर

टीवी शो ससुराल सिमर का में सिमर का किरदार निभा घर-घर में अपनी पहचान बनाने वाली दीपिका कक्कड़ जुलाई में अपने पहले बच्चे का वेलकम करने के लिए तैयारी कर रही है

साथ ही अपने मदरहुड फेज को इंजॉय कर रही हैं

बता दें, दीपिका कक्कड़ छोटे पर्दे की एक बेहतरीन एक्ट्रेस के रूप में जानी जाती है

लेकिन इस समय मीडिया से लेकर सोशल मीडिया में दीपिका कक्कड़ का एक पुराना वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है

जिसमें दीपिका मुंबई में अपने स्ट्रगल के दिनों को याद करते हुए बताती है की, ‘ मुझे याद है, जब एयर होस्टेस के नौकरी के लिए मुंबई आई तो मेरे पास एक सूटकेस और एयरबैग था

अच्छे घर लेने के लिए पैसे नहीं होने के कारण सस्ते पीजी में रहती थी,जिसमें 4-5 लड़कियां एक करे में रहती थी। लड़कियों की 12 – 15 हजार की नौकरी में खाना, ट्रेवल, रेंट, ट्रेनिंग और मेकअप का खर्च निकलना बहुत मुश्किल हो जाता था

बता दें, टीवी की सिमर यानी दीपिका कक्कड़ इन दिनों अपनी प्रेगनेंसी को इंजॉय करने के साथ-साथ पति शोएब के साथ अपने ड्रीम हाउस को कम्पलीट कर रही है

जिसकी जानकारी दीपिका ने अपने यूट्यूब ब्लॉगर्स के जरिए अपने फैंस के साथ आए दिन शेयर करती रहती हैं

ये भी देखें