घर में हर चीजें अपनी जगह पर रहने से घर में खुशाली आती है।
लेकिन अगर चीजें अपने जगह पर न हो तो वास्तु दोष के अनुसार नकारात्मक परिणामों का कारण बन जाती है।
एक बार अगर वास्तु दोष ने घेर लिया तो इससे बने-बनाए काम बिगड़ने लगते हैं।
आइए जानते है कि घर में कौन-सी चीज कहां नहीं रखना चाहिए।
घर के सामने कूड़ा-कचरा जमा न होने दें। इससे जरूरी काम में बाधा आती है।
घर के मुख्य द्वार के सामने कोई खंबा न होने दें, इससे महिलाओं की सेहत पर बुरा असर पड़ता है।
घर के मुख्य द्वार पर कांटेदार पौधा न रखें। इससे घर में क्लेश देखने को मिलती है।
घर के सामने नाला होने से वास्तु दोष पैदा करता है। इससे घर में धन हानि होती है।
घर का मुख्य गेट खोलते अगर लिफ्ट दिखाई देती है तो इससे परिवार के सदस्यों में तनाव देखने को मिलती है।