इस समय कभी न करें भगवान की पूजा, नहीं मिलेगा फल

पूजा करना हर व्यक्ति का धर्म और कर्तव्य है

लेकिन इस समय कभी पूजा नहीं करनी चाहिए

दोपहर के समय कभी भी पूजा न करें

दोपहर 12 से 3 बजे तक पूजा करना अशुभ माना गया है

क्योंकि ये वक्त प्रभु के आराम करने का होता है

इसके साथ ही ग्रहण के वक्त भी पूजा नहीं करनी चाहिए