इजरायल लगातार गाजा पट्टी पर बमबारी कर रहा है और गाजा के कई इलाके पूरी तरह से खंडहर में तब्दील हो चुके हैं।
सिविल डिफेंस ने बारिश के पानी के कारण 'मानवीय आपदा' की चेतावनी दी है, क्योंकि इससे बाढ़ आ सकती है।
बारिश के पानी के कारण विस्थापित लोगों के टेंट क्षतिग्रस्त हो सकते हैं।
बारिश के कारण यारमौक स्टेडियम शेल्टर कैंप और गाजा शहर के स्कूलों में टेंट क्षतिग्रस्त हो गए हैं।
सिविल डिफेंस के प्रवक्ता महमूद बसल ने उन घरों और इमारतों के ढहने के खतरे की चेतावनी दी।
इससे पहले कि बहुत देर हो जाए। उन्हें टेंट और कारवां मुहैया कराकर सर्दियों के मौसम की कठिनाइयों से बचाएं।