गुरूवार से शुरू नया साल- विष्णु-लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए करें ये उपायगुरूवार से शुरू नया साल- विष्णु-लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए करें ये उपायगुरूवार का दिन विष्णु जी का माना जाता है और इस दिन पूरे विधि विधान से भगवान की पूजा करने से सारी मनोकामना पबरी होती है.विष्णु जी को अपनी पत्नी लक्ष्मी जी बेहद प्रिय हैं, जिन्हेधन, समृद्धि ऐश्वर्य और सौभाग्य की देवी माना जाता है.ऐसे में गुरूवार के दिन से ही नए साल की शुरुआत हो रही हैं, ऐसे में विष्णु और लक्ष्मी जी को प्रसन्न करने के लिए नव वर्ष पर ये उपाय जरूर करेंनए साल की शुरुआत गायत्री मंत्र या लक्ष्मी सूक्त का पाठ करके करें, ऐसा करने से पूरा साल मानसिक शांति और आर्थिक समृद्धि की कमी नहीं होगीनए साल के पहले दिन अपने इष्ट देव की पूज जरूर करें, ऐसा करने से घर में पूरे साल सुख-समृद्धि और शांति बनी रहती है.नए साल दान-पुण्य जरूर करें, ऐसा करने से भाग्य चमकता है और आर्थिक स्थिरता मजबूत होती है.1 जनवरी के दिन 11 गोमती चक्र घर लाने चाहिए, ऐसा करने से विष्णु और लक्ष्मी जी का आशीर्वाद आपको प्राप्त होगामोर पंख सुख-समृद्धि और सौभाग्य का प्रतीक है, इसलिए नए साल पर घर में मोर पंख जरूर लाना चाहिए.नए साल की शुरुआत पर मंदिर में पूजा करने के साथ साथ शंख जरूर बजाना चाहिए, ऐसा करने से घर में शुभता और सकारात्मकता आती है.