Apr 06, 2023
Priyambada Yadav
निक जोनस ने प्रियंका का हाथ थामकर स्टेज से उतारा
ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा 31 मार्च को अपने पति निक जोनस और बेटी के साथ इंडिया आई हैं
जिसके बाद से मीडिया से लेकर सोशल मीडिया तक प्रियंका लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं
कपल हाल ही में नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर के लॉन्चिंग इवेंट में शामिल हुए थे
जिसके बाद से प्रियंका और निक जोनस कि एक वीडियो इस समय तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही
बता दें, इस इवेंट में रणवीर सिंह और प्रियंका चोपड़ा ने ‘दिल धड़कने दो’ के ‘गल्लां गूड़ियां’ गाने पर परफॉर्मेंस दिया
जिसे इंटरनेट यूर्जश भी काफी ज्यादा पसंद कर रहे है
प्रियंका-निक की वायरल वीडियो देखें
Also Read
ये भी देखें
बद्रीनाथ में क्यों नहीं भौंकते है एक भी कुत्ते? भगवान विष्णु से कनेक्शन
किसे मिलेगी अतुल सुभाष के बेटे की कस्टडी?हो गया फैसला
11 करोड़ की ये मछली खरीद कर खाते हैं लोग? जानें कैसी दिखती है
‘वो मुझे दोस्तों के सामने मारता-पीटता और गालियां देता था’