Sep 25, 2024
इस राज्य में है भारत का स्विट्जरलैंड, घूमने का कब बना रहे प्लान?
Reepu kumari
तमिलनाडु में ऊटी को फेमस पर्यटन स्थल कहा जाता है। यहां घूमने के लिए कई सुंदर जगह हैं।
ऊटी समुद्र तल से 7,440 फीट की ऊंचाई पर नीलगिरि पर्वत पर है।
ये जगह पूरी तरह से हरियाली से भरा हुआ है। यहां का चाय बागान भी बहुत खास है।
प्रकृति से प्यार करने वालों के लिए ये जगह किसी स्वर्ग की तरह है।
ऊटी को ‘दक्षिण के पहाड़ों की रानी’ बुलाते हैं।
जैव विविधता को कायम रखने के लिए इसके कुछ भाग को रिजर्व फॉरेस्ट का दर्जा दिया गया है।
टीवी की इन हसीनाओं का असली रूप देखकर बाहर आ जाएगी आंखें
Learn more