A view of the sea

नीता अंबानी ने पहनी 'गोलकोंडा' की खदान से निकले हीरे की अंगूठी, कीमत जान उड़ जाएंगे होश

अनंत-राधिका के रिसेप्शन के दूसरे दिन नीता अंबानी गुलाबी साड़ी में नजर आईं.

 रिसेप्शन में नीता अंबानी ने कस्टम पिंक मल्टी-रेशम कढ़वा फ्लोरल वोवन ब्रोकेड साड़ी पहनी थी

नीता अंबानी की साड़ी और ब्लाउज पर असली चांदी के धागे से कढ़ाई की गई थी और सेक्विंस भी लगे हुए थे.

मैचिंग के डार्क पिंक ब्लाउज और साड़ी में चौड़ी बॉर्डर लगी थी जिसने उसे रॉयल लुक दिया था.

नीता अंबानी ने फंक्शन में ' मिरर ऑफ पैराडाइज' नाम की एक बड़ी हीरे की अंगूठी पहनी थी जिसे क्रिस्टी द्वारा 2019 में नीलाम किया गया था.

अंगूठी में सिंगल नग वाला 52.58 कैरेट डी-कलर हीरा लगा था. जानकारी के मुताबिक, यह अंगूठी मुगल साम्राज्य से जुड़ी हुई है.

ऑफिशिअल वेबसाइट के अनुसार इस अंगूठी की कीमत 6.5 मिलियन डॉलर यानी भारतीय रुपयों में करीब 54.33 करोड़ मानी जा रही है.

'गोलकोंडा' से निकले हीरे सबसे अच्छी क्वालिटी के लिए जाने जाते हैं.

ये भी देखें