A view of the sea

इस देश में 95 साल से नहीं हुआ किसी भी बच्चे का जन्म, हैरान कर देगी वजह 

दुनिया का सबसे छोटे देश वेटिकन सिटी 1929 को बना था।

 इस देश को बने हुए 95 साल हो चुके हैं पर आज तक यहां कोई बच्चा पैदा नहीं हुआ।

वेटिकन सिटी में रोमन कैथोलिक ईसाई धर्म के सभी महान धार्मिक नेता रहते हैं. यहां पोप का शासन है, लेकिन इस देश की कुछ बातें अद्भुत हैं।

वेटिकन सिटी का आकार केवल 118 एकड़ है. यहां कोई अस्पताल नहीं है. सभी रोगियों को देखभाल के लिए पास में रोम के अस्पतालों में जाना होता है।

यहां पर जब कोई गंभीर तौर पर बीमार पड़ता है या फिर कोई महिला प्रेग्नेंट होती है तो उसे रोम के किसी अस्पताल में भेज दिया जाता है।

जानकरी के मुताबिक यहां अबतक कोई नेचुरल डिलीवरी नहीं हुई है। डिलीवरी का वक्त नज़दीक आते ही यहां के नियमों के अनुसार महिला को बच्चे को जन्म देने तक यहां से जाना पड़ता है।

ये भी देखें