Mar 11, 2023
Priyambada Yadav
ऑस्कर के मंच पर जूनियर एनटीआर या रामचरण नहीं बल्कि ये एक्ट्रेस करेंगी ‘नाटू नाटू’ पर परफॉर्म
एसएस राजामौली निर्देशित जूनियर एनटीआर और राम चरण की फिल्म आरआरआर का नाटू-नाटू सॉन्ग 95वें एकेडमी अवॉर्ड्स में नॉमिनेट हुआ है
12 मार्च यानी कल पता चल जाएगा कि इस
नाटू-नाटू सॉन्ग
को ऑस्कर अवॉर्ड मिलता है या नहीं
फिलहाल इस गाने को लेकर एक खबर आ रही है कि ऑस्कर के मंच पर नाटू-नाटू गाने पर जूनियर एनटीआर या राम चरण नहीं
परफॉर्म
करने वाले हैं
बल्कि झलक दिखला जा सीजन 6 की रनरअप रह चुकी अमेरिकी एक्ट्रेस परफॉर्म करने वाली हैं
इस बात की जानकारी लॉरेन गॉटलिब ने खुद ही अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से पोस्ट कर के दिया हैं
लॉरेन ने इंस्टाग्राम पर खुद की एक फोटो शेयर करते हुए लिखा, “स्पेशल समाचार!!! मैं ऑस्कर में नाटू नाटू पर परफॉर्म कर रही हूं!
दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित मंच पर भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए काफी एक्साइटेड हूं। मुझे शुभकामनाएं दें!!
लॉरेन के इस पोस्ट के बाद से सोशल मीडिया पर यह तेजी से वायरल हो रहा है
Also Read
ये भी देखें
आपको ठंड में गर्माहट देंगी ये 6 नॉन-अल्कोहलिक बियर
शराब ही नहीं इन चीजों के नशे में भी चूर रहती थीं तवायफ
शराब पीने से शरीर का ये अंग हो जाता है सबसे जल्दी खराब
शरीर छोड़ने के बाद कहां जाती है आत्मा? गरुड़ पुराण में छुपा है इसका रहस्य