A view of the sea

मुस्लिम नहीं तो किस धर्म के लोग लेते हैं सबसे ज्यादा तलाक?

भारत में तलाक की खबरें अब धीरे-धीरे आम होती जा रही हैं। आय दिन किसी न किसी की तलाक की खबर सामने आती रहती हैं।

आज हम आपको बताएंगे कि देश में सबसे ज्यादा तलाक किस धर्म के लोग लेते हैं। हिंदू या मुस्लिम?

साल 2011 की जनसंख्या के अनुसार हिंदुओं और मुसलामानों में तलाक की दर को देखा जाए तो इसमें मुस्लिम धर्म के लोग सबसे अधिक तलाक लेते हैं।

वहीँ हर 1000 में से पांच महिलाएं तलाक लेती हैं। लेकिन अगर बात हिंदू की हो तो ये आकड़ा आधा है।

लेकिन हकीकत तो ये है कि भारत में सबसे ज्यादा तलाक ना तो हिंदुओ में होता है और ना ही मुसलमानों में ।

बल्कि सबसे ज्यादा तलाक ईसाई और बौद्ध धर्म में होता है। जी हाँ, ईसाई और बौद्ध धर्म में तलाक की दर सबसे अधिक है।

ये भी देखें