Jan 08, 2025
Yogita Tyagi
शराब ही नहीं इन चीजों के नशे में भी चूर रहती थीं तवायफ
वैसे तो तवायफों को कई प्रकार की नशे की लत होती थी, जिसमें भांग, पान, शराब, सिगरेट तक शामिल थे।
कुछ तवायफ भांग का नशा करने के लिए भांग की ठंडाई बनाकर पीती थी तो कुछ उससे लड्डू बनाकर उसे खाती थीं।
कई तवायफों को पान खाना बेहद पसंद था तो उनके कद्रदान उनके लिए दूर-दराज से महंगे पान मंगवाया करते थे।
समय के साथ जब ब्रिटिश शासन आया तो तवायफों के कोठो पर भी नशे के तरीकों में बदलाव आने लगा था।
नवाबों से लेकर कई अंग्रेज भी शहर की रईस तवायफों के चाहने वाले होते थे, और उनको नशा कने के लिए कई तोहफे देते थे।
हीरामंडी और लखनऊ की तवायफों के कोठो पर उस समय अंग्रेजी वाइन का चलन था, जो ब्रिटिश अधिकारी उनको तोहफे में दिया करते थे।
और वहीं नवाब भी कुछ तवायफों को महंगे सिगार और सिगरेट का तोहफा देते थे ।
रईस तवायफों को शाही शौक हुआ करते थे, लेकिन आजादी के बाद तवायफों के रुतबे और दौलत में कमी आई।
ये भी देखें
आपको ठंड में गर्माहट देंगी ये 6 नॉन-अल्कोहलिक बियर
शराब ही नहीं इन चीजों के नशे में भी चूर रहती थीं तवायफ
शराब पीने से शरीर का ये अंग हो जाता है सबसे जल्दी खराब
शरीर छोड़ने के बाद कहां जाती है आत्मा? गरुड़ पुराण में छुपा है इसका रहस्य