पवनपुत्र, बजरंग बली नहीं, बल्कि ये था हनुमान जी का असली नाम!

हनुमान जी को भक्त प्रेम से कई तरह के नामों से पुकारते हैं. पवनपुत्र, संकटमोचन और बजरंग बली

लेकिन क्या आप जानते हैं कि हनुमान जी का असली नाम क्या है, अगर नहीं तो चलिए जानते हैं यहां

हिंदू धर्म में हनुमान जी का असली नाम मारुति बताया गया है, जिसका अर्थ है "वायु के पुत्र"

कथाओं के अनुसार हनुमान जी ने बचपन में सूर्य को एक लाल रंग का फल समझकर मुंह में भर लिया था

इसी घटना को देख देवराज इंद्र बेहद खबरा गए और उन्होंने वज्र से हनुमान जी पर प्रहार किया था, जिससे उनकी ठोड़ी (हनु) टूट गई थी.

इसी वजह स हनुमान जी का नाम का नाम हनुमान पढ़ा था

राम जी ने भी हनुमान जी शक्ती और भक्ती को देख कई नाम दिए हैं, जिसमें से एक महावीर और दूसरा रामभक्त हैं.

हनुमान जी का “महावीर” नाम उनकी शक्ति और वीरता को देखकर मिला है, जबकि “रामभक्त” का नाम उन्हें श्री राम के प्रति अटूट भक्ती को देख मिला है

इसके अलावा भक्त भी हनुमान जी को प्यार से कई सारे नाम है है, जैसे बजरंग बली, पवनपुत्र, संकटमोचन